फेसबुक ने जारी किया मैसेंजर एप्प का अपडेट, यूजर्स को मिलेगा क्रैश की समस्या से छुटाकारा

  • फेसबुक ने जारी किया मैसेंजर एप्प का अपडेट, यूजर्स को मिलेगा क्रैश की समस्या से छुटाकारा
You Are HereGadgets
Sunday, June 17, 2018-1:31 PM

जालंधर- हाल ही में iPhone और iPad के यूजर्स को फेसबुक मैसेंजर एप्प के क्रैश की समस्या का सामने करना पड़ा है। जिसमें यह मैसेंजर एप्प ठीक से काम नहीं कर रही और अोपन करने के बाद बार-बार क्रैश हो रही है। जानकारी के मुताबिक यूजर्स को यह समस्या मैसेंजर के 170.0 वर्जन में अा रही है और इस वर्जन को 15 जून को जारी किया गया था। वहीं फेसबुक ने इस समस्या का दूर करने के लिए मैसेंजर का वर्जन 170.1 लांच किया है। फेसबुक ने एक बयान में कहा कि "170.1 वर्जन के डाउनलोड करते ही यह समस्या पूर्ण रूप से खत्म हो जाएगी।"

 

PunjabKesari

 

एेसे करें अपडेट 

इस नई अपडेट को प्राप्त करने के लिए यूजर्स एप्प स्टोर पर जाकर इस नई अपडेट को प्राप्त कर सकते हैं और इसे अासानी से डाउनलोड कर सकते हैं। इस नई अपडेटेड एप्प का साइज 131.3 एमबी है। 

 

PunjabKesari

 

अापको बता दें कि फेसबुक के स्वामित्व वाली फोटो शेयरिंग प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम पर भी इस महीने की शुरूआत में कुछ ऐसी ही समस्या आई थी और यह एंड्राइड यूजर्स के मोबाइल पर  क्रैश हो रहा थी। यूजर्स को यह समस्या 5 जून को सुबह कुछ घंटों के लिए हुई थी, हांलाकि कंपनी ने इसे कुछ घंटो के बाद ठीक कर दिया था। 

 

 

 

 


Latest News