फेसबुक ने शुरू की अपने इस खास फीचर की टेस्टिंग, मिलेगा ये फायदा

  • फेसबुक ने शुरू की अपने इस खास फीचर की टेस्टिंग, मिलेगा ये फायदा
You Are HereGadgets
Tuesday, August 28, 2018-12:19 PM

गैजेट डेस्क- फेसबुक लगातार नए-नए फीचर की टेस्टिंग करता रहता है ताकि यूजर एक्सपरियंस को बेहतर बनाया जा सके। इसी के तहत कंपनी ने एक नए फीचर की टेस्टिंग शुरू की है जिसका नाम 'थिंग्स इंन कॉमन' है। इस फीचर की मदद से आपको ऐसे यूजर्स की सजेशन दी जाएगी जो आपके साथ कुछ समानताएं रखते हों। ये फीचर एक लेबल या टैग के रुप में नज़र आएगा। जानते हैं इसके बारे में...

PunjabKesariएेसे करेगा काम

इस फीचर के अन्तर्गत किसी पेज के पोस्ट पर यदि कोई ऐसा शख्स कमेंट करता है जो आपकी फ्रेंड लिस्ट में नहीं है लेकिन मुमकिन है कि वह भी उसने भी उसी कॉलेज से पढ़ाई की हो जहां से आपने की है। आप भी उसी शहर से आते हों जिस शहर से वह यूजर ताल्लुक रखता हैं तो इस कमेंट करने वाले यूजर के साथ आपको ये 'थिंग्स इंन कॉमन' का टैग नजर आएगा। 

PunjabKesari
बता दें कि पिछले समय में फेसबुक पर हुए डाटा लीक विवाद के बाद उसे यूजर्स से काफी अालोचनाअो का सामना करना पड़ रहा है। एेसे में देखना होगा कि इस नए फीचर को लेकर यूजर्स कैसा रिस्पांस देते हैं। 


Edited by:Jeevan

Latest News