फेसबुक ने इंटरनेट सेवा देने वाले ड्रोन का उत्पादन किया बंद

  • फेसबुक ने इंटरनेट सेवा देने वाले ड्रोन का उत्पादन किया बंद
You Are HereGadgets
Wednesday, June 27, 2018-11:55 PM

वाशिंगटन: सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक इंटरनेट सेवा प्रदान करने वाले ड्रोन बनाने का कार्यक्रम बंद कर रही है। उसने 2014 में इस कार्यक्रम की शुरुआत की थी। कंपनी ने कहा कि उसने दूरस्थ इलाकों में इंटरनेट सेवा देने के लिए विमानों के इस्तेमाल का विचार नहीं छोड़ा है। 

उसने कहा कि अब वह खुद ड्रोन बनाने के बजाय इसमें किसी भागीदार को जोडऩे पर ध्यान देगी। कंपनी ने बुधवार को जारी एक बयान में कहा कि वह दक्षिणपश्चिमी इंग्लैंड में स्थित ब्रिजवाटर संयंत्र बंद कर रही है। इस संयंत्र में सौर ऊर्जा पर चलने वाले एक्विला ड्रोन तैयार किए जाते हैं।  


Latest News