फेसबुक मैसेंजर का बदलेगा डिजाइन, हटेंगी कई टैब्स

  • फेसबुक मैसेंजर का बदलेगा डिजाइन, हटेंगी कई टैब्स
You Are HereGadgets
Monday, March 2, 2020-11:19 AM

गैजेट डैस्क: फेसबुक अपनी मैसेंजर एप में बड़ा बदलाव करने वाली है। कम्पनी इसे रीडिजाइन करने पर काम कर रही है। एप के इस नए अपडेट में चैट बॉट्स को हटाने के अलावा मौजूदा एप में मिलने वाले Discover टैब को भी हटा दिया जाएगा। इसके बाद एप का इस्तेमाल करना और भी आसान हो जाएगा। साथ ही डिजाइन भी पहले के मुकाबले ज्यादा क्लीन दिखाई देगा। इस नई अपडेट में स्टोरीज के साथ दिखने वाले People टैब को हाइलाइट किया जाएगा। इस तरह कई यूजर्स की स्टोरीज एकसाथ स्क्रीन पर भी दिखेंगी।

  • TechCrunch ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि एप में किए गए बदलाव अगले सप्ताह से देखने को मिलेंगे।
  • आपको बता दें कि फेसबुक अपनी मैसेंजर एप को सिंपल और फास्ट बनाना चाहती है, ऐसे में इस तरह का फैसला लिया गया है।

PunjabKesari

दोस्तों की स्टोरीज दिखेंगी सामने

नए डिजाइन में फेसबुक People सेक्शन को प्रमोट करेगी जहां बड़े आकार में उन दोस्तों की स्टोरीज दिखाई देंगी, जिन्होंने पिछले 24 घंटे में स्टोरी शेयर की हैं।


Edited by:Hitesh

Latest News