फेसबुक ने पेश की नई CatchUp ऑडियो कॉलिंग एप्प, ग्रुप में 8 लोग कर सकेंगे बात

  • फेसबुक ने पेश की नई CatchUp ऑडियो कॉलिंग एप्प, ग्रुप में 8 लोग कर सकेंगे बात
You Are HereGadgets
Wednesday, May 27, 2020-12:32 PM

गैजेट डैस्क: लॉकडाउन के चलते घर से काम करने वाले यूजर्स को ध्यान में रखते हुए फेसबुक ने नई CatchUp ऑडियो कॉलिंग एप्प को लॉन्च किया है। इस एप्प के जरिए एक बार में 8 यूजर्स ग्रुप बना कर ऑडियो कॉल कर सकते हैं। आपको बता दें कि कैचअप एप्प को फेसबुक की एनपीई टीम ने तैयार किया है। फिलहाल इसे सबसे पहले अमरीका में टैस्टिंग के लिए उपलब्ध किया गया है।

PunjabKesari

इस एप्प की खासियत यह है कि इसमें आपको यह भी पता लगेगा कि अन्य यूजर्स ऑडियो कॉल के लिए उपलब्ध हैं या नहीं।  CatchUp एप्प का उपयोग करने के लिए आपको फेसबुक अकाउंट की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके अलावा यह एप्प यूजर्स को कॉल्स मर्ज करने की भी सुविधा प्रदान करेगी।


Edited by:Hitesh

Latest News