फेक न्यूज़ शेयर करने वाले पेजों को लेकर अब फेसबुक देगी यूजर्स को अलर्ट

  • फेक न्यूज़ शेयर करने वाले पेजों को लेकर अब फेसबुक देगी यूजर्स को अलर्ट
You Are HereGadgets
Saturday, May 29, 2021-6:14 PM

गैजेट डैस्क: सोशल मीडिया कंपनियां इन दिनों फर्जी खबरों पर लगाम लगाने की पूरी कोशिश कर रही हैं। इसी कड़ी के तहत फेसबुक ने सख्ती बरतते हुए कहा है कि अगर किसी पेज पर गलत जानकारी दी गई है तो इसको लेकर फेसबुक अब आपको पहले ही अलर्ट करेगी। फर्जी खबरें शेयर करने वाले पेज पर आपको यह अलर्ट देखने को मिलेगा। फेसबुक ने अपने ब्लॉग में कहा है कि अगर आपने किसी पेज को लाइक किया है या फिर लाइक करने वाले हैं और उस पेज पर लगातार फर्जी खबरें शेयर हो रही हैं तो फेसबुक आपको एक पॉपअप नोटिफिकेशन जारी करके इस बात की जानकारी शो करेगी।

नोटिफिकेशन के जरिए यूजर को क्या बताया जाएगा

नोटिफिकेशन में repeatedly shared false information लिखा होगा। इसके बाद आपको दो विकल्प मिलेंगे जिनमें go back और follow page anyway शो होगा। इसके अलावा आपको एक learn more का भी विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक कर आप पेज और फर्जी खबरों के बारे में विस्तार से जान सकेंगे। फेसबुक ने यह भी कहा है कि वह ऐसे फेसबुक पेज पर पेनल्टी लगाने जा रही है जो लगातार फर्जी पोस्ट और खबर शेयर कर रहे हैं।

 

 


Edited by:Hitesh

Latest News