Apple आईफोन यूजर्स के लिए शुरू करेगी फैन्सी फोटो एडिटिंग एप, जानें क्या होगा इसमें खास

  • Apple आईफोन यूजर्स के लिए शुरू करेगी फैन्सी फोटो एडिटिंग एप, जानें क्या होगा इसमें खास
You Are HereGadgets
Wednesday, January 23, 2019-5:23 PM

गैजेट डेस्कः आईफोन यूजर्स के लिए यह एक इंटरेस्टिंग और काम की खबर है। एप्पल जल्दी ही अपने नए आईफोन में एक फैन्सी फोटो एडिटिंग एप शामिल करने जा रही है। Fuzion नाम की इस एप के जरिए आईफोन यूजर्स कई इमेजिज़ को जोड़ कर पोर्ट्रेट्स और सेल्फी में खास इफेक्ट पैदा कर सकेंगे। जानकारी के लिए बता दें कि Fuzion एप बतौर फोटो एडिटर काम करती है और यह TrueDepth कैमरे से लिए गए फोटोज को एडिट करने में मदद करेगी। यानी आप सिर्फ एप्पल के नए आईफोन 8 Plus, X, XR और XS में इसका उपयोग कर पाएंगे। 

PunjabKesari

कैसे काम करती है एप 
यह एप नए आईफोन के TrueDepth और डुअल कैमरा से अपने आप फोटोज को डिटेक्ट कर सकती है और उसके ऑरिजिनल बैकग्राउंड को हटा कर टॉप फोटोग्राफर्स द्वारा खींचे गए फोटोज के बैकग्राउंड को उसमें जोड़ सकती है। इसके अलावा यह एप लाइट और कलर को खुद-ब-खुद एडजस्ट कर सकती है। इससे फोटो में अलग तरह का इफैक्ट पैदा होगा, जिसके बाद आप तस्वीर को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर शेयर कर पाएंगे।
 


Edited by:Jeevan

Latest News