Thursday, January 24, 2019-10:17 AM
गैजेट डेस्कः Honor ने अपने 48 मेगापिक्सल कैमरे वाले लेटेस्ट स्मार्टफोन Honor V20 को पेरिस में हुए एक इवेंट के दौरान लॉन्च कर दिया है। प्रसिद्ध चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Huawei के Honor ब्रांड का यह स्मार्टफोन पिछले महीने चीन में लॉन्च किए गए Honor V20 का ग्लोबल वेरियंट हैं। फोन में हाइसिलिकॉन किरिन 980 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, जो इसे बहुत ही पावरफुल बनाता है। भारत में यह स्मार्टफोन 29 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा।
यूरोप में इतनी रखी गई कीमत
यूरोप में Honor View 20 की कीमत 569 यूरो (करीब 4600 रुपए) से शुरू हुई है। यह कीमत इसके बेस मॉडल की है, जिसमें 6 जीबी रैम और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज है। Honor ने फोन का स्पेशल एडिशन Moschino वर्जन को लाने की भी घोषणा की है। यह 8 जीबी रैम और 256 जीबी के इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आएगा। यूरोप में इसकी कीमत 649 यूरो (करीब 52,500 रुपए) होगी। कहा जा रहा है कि इस भारत में इस फोन की टक्कर OnePlus 6T से होगी और इसकी कीमत 35000 रुपए के आसपास होगी। 6 जीबी रैम वाला वेरिएंट मिडनाइट ब्लैक और सेफायर ब्लू रंग में एवेलेबल है, वहीं Moschino Co-Design एडिशन फैंटम ब्लू और फैंटम रेड कलर में आएगा।
स्पेसिफिकेशन्स
Honor View 20 आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉइड 9.0 पाई पर बेस्ड मैजिक यूआई पर चलेगा। इसमें 6.4 इंच का फुल एचडी+ (1080x2310 पिक्सल) टीएफटी एलसीडी डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। फोन में माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट नहीं है। फोन में 3.5 एमएम हेडफोन जैक, आईआर ब्लॉस्टर और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट भी है। Honor View 20 की बैटरी 4,000 mAh की है जो सुपरफास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
48 मेगापिक्सल का कैमरा
Honor View 20 में 48 मेगापिक्सल का Sony IMX586 सेंसर है। यह प्राइमरी सेंसर एफ/1.8 अपर्चर, 960 फ्रेम प्रति सेकंड स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट, ऑटोफोकस, एआई एचडीआर और एलईडी फ्लैश से लैस है। फ्रंट पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 25 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। एआई फोटो, नाइट सीन, पोर्ट्रेट, फन एआर, टाइम-लैप्स फोटोग्राफी और स्लो-मोशन जैसे कैमरा फीचर इस फोन में शामिल हैं।
Edited by:Jeevan