रिलीज़ हुआ FAU-G गेम का टीज़र, गलवान घाटी की दिखी झलक

  • रिलीज़ हुआ FAU-G गेम का टीज़र, गलवान घाटी की दिखी झलक
You Are HereGadgets
Monday, October 26, 2020-12:14 PM

गैजेट डैस्क: PUBG मोबाइल गेम के भारत में बैन हो जाने के बाद FAU-G गेम का ऐलान किया गया था। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने ट्वीट करके इस गेम के बारे में जानकारी दी थी। अब एक बार फिर अक्षय कुमार ने इस गेम की टीज़र वीडियो को रिलीज़ किया है। FAU-G गेम का पहला एपिसोड गलवान घाटी पर आधारित है, जिसे कि आप गेम के टीज़र में भी देख सकते हैं। टीज़र की यह वीडियो करीब एक मिनट लम्बी है। खास बात यह है कि FAU-G गेम में प्लेयर्स भारतीय सेना के अवतार में होंगे।

 

भारत में ही तैयार की गई है यह गेम

FAU-G गेम को भारतीय गेम डेवलपर कंपनी nCore गेम्स ने तैयार किया है। इस गेम को लेकर एनकोर के को-फाउंडर विशाल गोंडल ने कहा है कि, "यह गेम पबजी मोबाइल को रिप्लेस करेगी और यह लोकल और ग्लोबल स्तर पर लोकप्रिय होगी।

PunjabKesari

इस गेम के बारे में ऐलान करते हुए अक्षय कुमार ने ट्वीट के जरिए बताया था कि इस गेम से होने वाली कमाई का 20 फीसदी हिस्सा भारत के वीर ट्रस्ट को जाएगा। आपको बता दें कि 'भारत के वीर' सेना के जवानों को समर्पित एक संस्था है जिसकी स्थापना गृह मत्रालय की ओर से की गई है। 


यहाँ आप निःशुल्क रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, भारत मॅट्रिमोनी के लिए!Edited by:Hitesh

Latest News