Paris Motor Show 2018: सिर्फ 499 लक्की लोग ही कर पाएंगे इस फरारी की सवारी

  • Paris Motor Show 2018: सिर्फ 499 लक्की लोग ही कर पाएंगे इस फरारी की सवारी
You Are HereGadgets
Thursday, October 4, 2018-7:25 PM

ऑटो डैस्क : इतालवी लग्जरी स्पोर्ट्स कार निर्माता कम्पनी फरारी ने पैरिस मोटर शो 2018 में सुपरकार Monza SP1 और SP2 को शोकेस कर लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। इस कार को पूरी दुनिया से 499 भाग्यशाली लोग ही खरीद पाएंगे, लेकिन इसके लिए उनके पास पहले से ही एक फरारी कार का होना अनिवार्य है तभी इसकी खरीदारी के लिए आवेदन किया जा सकेगा। कम्पनी चाहती है कि इस कार को सिर्फ उन्हीं लोगों तक पहुंचाया जाए जो काफी लंबे समय से फरारी के साथ जुड़े हुए हों।

PunjabKesari

पावरफुल इंजन

फरारी की इस कार में 6.5-लीटर का V12 इंजन लगा है जो इसे सुपरफास्ट कार बनाता है। यह इंजन 809 हार्सपावर की ताकत पैदा करता है और 2.9 सैकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में मदद करता है। वहीं 7.9 सैकेंड में यह कार 200 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ लेती है। 

PunjabKesari

340 km/h की है टॉप स्पीड

कार को लेकर जानकारी देते हुए बताया गया है कि इसे 340 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड पर चलाया जा सकता है। इनमें से Monza SP1 कार में सिर्फ ड्राइवर के बैठने की जगह है वहीं SP2 में ड्राइवर के अलावा एक यात्री के बैठने की जगह भी मिलेगी। इसे चलाने के लिए विशेष तरह के हैलमेट को पहनने की जरूरत होगी।

PunjabKesari


Edited by:Hitesh

Latest News