लॉन्च हुआ पहला प्राइवेट जैपनीज रॉकेट

  • लॉन्च हुआ पहला प्राइवेट जैपनीज रॉकेट
You Are HereGadgets
Monday, May 6, 2019-4:34 PM

- कम खर्च में स्पेस में पहुंचाई जा सकेंगी सैटेलाइट्स

- कम्पनी का लक्ष्य प्राइवेट स्पेसफ्लाइट मुहेया करवाना

गैजेट डैस्क : जापान ने उन देशों में अपना नाम बना लिया है जो प्राइवेट रॉकेट की उड़ान भरते हैं। जापान की कम्पनी इंटरस्टैलर टैक्नोलॉजीस ने अपने MOMO-3 रॉकेट को स्पेस में सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया है। इस रॉकेट ने 62 मील (लगभग 100 किलोमीटर) की उंचाई पर मौजूद Kármán line को क्रास किया है। जिसके बाद वापसी के समय यह प्रशांत महासागर में लैंड कर गया। 

 

8 मिनट 35 सैकेंड्स की सफल रही उड़ान

रॉकेट ने इस दौरान 8 मिनट 35 सैकेंड्स की उड़ान भरी है, जोकि कम्पनी द्वारा किए गए पहले दो फेल अटैम्प्ट्स से काफी बेहतर रही है। इस मिशन पर उचित मात्रा में ही पैसे खर्च किए गए हैं। 

PunjabKesari

अंतरिक्ष में पहुंचाया जा सकेगा 20 kg का सामान 

MOMO-3  रॉकेट की लम्बाई 10 मीटर और चैड़ाई 1.5 फुट है। 1 टन वजनी इस रॉकेट के जरिए 20 किलोग्राम तक के सामान को अंतरिक्ष में पहुंचाया जा सकता है। इंटरस्टैलर टैक्नोलॉजीस का लक्ष्य है कि छोटी सैटेलाइट्स बनाई जाएं जिन्हें कम कीमत में ऑर्बिट में पहुंचाया जा सके। इस स्टैप से कम्पनी अपने सपने को हासिल करने के एक कदम और करीब आ गई है। 


Edited by:Hitesh

Latest News