YouTube इंजीनियरों ने रची थी इंटरनेट एक्सप्लोरर 6 को बंद करने की साजिश

  • YouTube इंजीनियरों ने रची थी इंटरनेट एक्सप्लोरर 6 को बंद करने की साजिश
You Are HereGadgets
Monday, May 6, 2019-11:40 AM

गैजेट डैस्क : गूगल के पूर्व कर्मचारी ने खुलासा करते हुए बताया है कि इंजीनियरों के एक समूह ने किस तरह 10 साल पहले यूट्यूब प्लेटफार्म पर माइक्रोसॉफ्ट इंटरनेट एक्सप्लोरर 6 को खत्म करने की योजना बनाई थी। द वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक यूट्यूब ने वर्ष 2009 में इंटरनेट एक्सप्लोरर 6 (IE6) के यूजर्स को एक बैनर में यह दिखाना शुरू कर दिया था कि माइक्रोसॉफ्ट ब्राउजर के लिए समर्थन जल्द ही समाप्त हो जाएगा।

PunjabKesari

पूर्व इंजीनियर का बयान

यूट्यूब व गूगल के पूर्व इंजीनियर क्रिस जकैरियस ने बताया है कि पुराने ब्राउजर से निराश होकर यूट्यूब ने कल्पना करनी शुरू कर दी थी कि हम कैसे इंटरनेट एक्सप्लोरर 6 को लेकर बदला ले सकते हैं। पूर्व इंजीनियर ने अपने बयान में कहा कि योजना बहुत ही आसान थी। हम वीडियो प्लेयर के ऊपर एक छोटा-सा बैनर लगाएंगे, जो सिर्फ इंटरनेट एक्सप्लोरर 6 उपयोगकर्ताओं को दिखाई देगा।"

  • यह उपभोक्ताओं को तभी दिखेगा जब यूट्यूब ट्रैफिक का 18 फीसदी का प्रतिनिधित्व किया जाएगा। यह बैनर जुलाई 2009 को शुरू किया गया जिसके बाद इंटरनैट एक्सलोरर 6 को बंद करने की गूगल की कोशिश सफल होती दिखाई दी।

Edited by:Hitesh

Latest News