इस खामी के चलते Ford ने वापस मंगाई 4,379 EcoSport SUVs

  • इस खामी के चलते Ford ने वापस मंगाई 4,379 EcoSport SUVs
You Are HereGadgets
Sunday, July 8, 2018-9:51 AM

जालंधर- वाहन निर्माता कंपनी फोर्ड ने भारत में अपनी 4,397 इकोस्पोर्ट एसयूवीज को वापस मंगाने की घोषणा की है। जानकारी के मुताबिक कंपनी ने यह रिकॉल EcoSport SUV की इन यूनिट्स के फ्रंट लोअर आर्म और ड्राइवर, फ्रंट पैसेंजर सीटों के लॉक्स में कुछ खामी के चलते किया है। कंपनी का मानना है कि इस खामी के चलते स्टीयरिंग कंट्रोल पर असर पड़ सकता है। इस खामी को सुधारने के लिए फोर्ड ने ये गाड़ियां वापस मंगाई हैं। बता दें कि रिकॉल की गई एसयूवीज मई और जून 2017 के बीच चेन्नई स्थित फोर्ड प्लांट में तैयार की गई थी।

 

PunjabKesari

 

कंपनी ने नवंबर से दिसंबर 2017 के बीच बनीं फोर्ड इकोस्पोर्ट के 1,018 ओनर्स को फोर्ड ने रिकॉल के संदर्भ में लिखकर भेजा है। फोर्ड ने जून 2018 में 37 पर्सेंट की ग्रोथ दर्ज की। पिछले महीने कंपनी ने कुल 8,444 यूनिट्स बेचीं, जबकि जून 2017 में यह आंकड़ा महज 6,149 था। वहीं जून 2017 की 14,649 यूनिट्स के मुकाबले पिछले महीने यह आंकड़ा गिरकर 10,386 ही रह गया है।

 

PunjabKesari

 

अापको बता दें कि हाल ही में कंपनी ने भारत में इकोस्पोर्ट के फेसलिफ्ट वर्जन को लांच किया है और इसमें कई नए फीचर्स को शामिल किया है। अब देखना होगा कि फोर्ड कितनी देर तक इस खामी को दूर करने में सफल हो पाएगी।


Latest News