फोर्ड ने उतारी अपनी सबसे तेज Mustang Cobra Jet, टॉप स्पीड 241kmph

  • फोर्ड ने उतारी अपनी सबसे तेज Mustang Cobra Jet, टॉप स्पीड 241kmph
You Are HereGadgets
Saturday, August 18, 2018-12:27 PM

जालंधर- प्रसिद्व वाहन निर्माता कंपनी फोर्ड ने 1968 आई ड्रैग स्ट्रिप्स की 50वीं एनिवर्सरी के मौके पर अपनी अब तक की सबसे तेज रेसिंग मस्टैंग पेश की है। इसका नाम 2018 मस्टांग कोबरा जेट रखा गया है। कंपनी ने अपनी इस कार में बेहद दमदार इंजन दिया है और इसकी टॉप स्पीड 241 किमी प्रति घंटा है। इसकी कुल 68 यूनिट्स बनाई जाएंगी। इसकी कीमत लगभग 91.38 लाख रुपए है। यह कार इस हफ्ते होने वाले बुडवार्ड ड्रीम क्रूज में डेब्यू करेगी।

PunjabKesariफोर्ड परफॉर्मेंस पार्ट के ग्लोबल डायरेक्टर एरिक सिन ने कहा कि पहली कोबरा जेट से लेकर नई कोबरा जेट तक, हमारी टीम लगातार पांच दशकों के लिए इसे कामयाब बना रही है। इसने मस्टांग फैन को अपनी परफॉर्मेंस कारें बनाने के लिए प्रेरित किया है।

PunjabKesariदमदार इंजन 

इस नई कार में 5.0 लीटर V8 इंजन का 5.2 लीटर वर्जन लगा है। यह 9 इंच के सॉलिड रियर एक्सेल के जरिए पावर सप्लाई करता है। फोर्ड मस्टैंग अब तक की सबसे पावरफुल कार मानी जाती है। अब इस कंपनी ने एक नया रिकॉर्ड बना लिया है। फोर्ड मस्टैंग ने एक करोड़ यूनिट का निर्माण कर लिया है। अब तक किसी भी परफॉर्मेंस कार की इतनी यूनिट नहीं बनी है।

PunjabKesariकलर अॉपशन्स 

कार में दिए गए दमदार इंजन के अलावा कंपनी ने कार के ग्राफिक्स को काफी शानदार बनाया है। इस पर 50वीं एनिवर्सरी के स्पेशल ग्राफिक्स और बैजिंग दिए हुए हैं। नई मस्टांग कोबरा जेट रेस रेड और ऑक्सफोर्ड व्हाइट कलर में उपलब्ध होगी।

PunjabKesari

 


Edited by:Jeevan

Latest News