अक्टूबर में लांच हो सकता है Oneplus 6T स्मार्टफोन, जानें डिटेल्स

  • अक्टूबर में लांच हो सकता है Oneplus 6T स्मार्टफोन, जानें डिटेल्स
You Are HereGadgets
Saturday, August 18, 2018-12:46 PM

जालंधर- काफी समय से चर्चा में चल रहे Oneplus 6T को लेकर एक नई जानकारी सामने अाई है, इसमें बताया जा रहा है कि यह डिवाइस अक्टूबर में पेश किया जा सकता है। कंपनी ने अमरीका में इस फोन की बिक्री के लिए T Mobile से हाथ मिलाया है। अमरीका में इस फोन को टी मोबाइल से ही खरीदा जा सकेगा। कंपनी को उम्मीद है कि इस साझेदारी से यूएस में फोन की बिक्री बढ़ेगी

PunjabKesariवनप्लस 6 के अपग्रेडेड वर्जन की कीमत 550 अमरीकी डॉलर यानी लगभग 38,000  रुपए हो सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक टी मोबाइल अपने रीटेल स्टोर्स में वनप्लस 6टी डिवाइस बेचेगी। यह यूएस के बाजार में अच्छा कदम हो सकता है। हालांकि इस साझेदारी से ग्लोबल मार्केट में फोन की बिक्री पर असर नहीं पड़ेगा। बता दें कि वनप्लस 6 को भारत में मई में लांच किया गया था। 

PunjabKesariइस समय वनप्लस 6 के 3 वेरियंट्स बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। इसके 6जीबी रैम + 64 जीबी इंटरनल मेमरी वाले वेरियंट की कीमत 34,999 रुपए, 8 जीबी रैम + 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज की कीमत 39,999 रुपए है और 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 43,999 रुपए है। बता दें कि Oneplus 6T की पूर्ण रूप से जानकारी तो इसके लांच के बाद ही सामने अाएगी।


Edited by:Jeevan

Latest News