सैल्फी मोड के साथ Fujifilm ने लॉन्च किया नया इंस्टैंट कैमरा, जानें कीमत और फीचर्स

  • सैल्फी मोड के साथ Fujifilm ने लॉन्च किया नया इंस्टैंट कैमरा, जानें कीमत और फीचर्स
You Are HereGadgets
Saturday, April 24, 2021-5:58 PM

गैजेट डैस्क: Fujifilm ने अपने नए इंस्टैंट कैमरे Instax Mini 40 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि आप फोटो क्लिक करने के बाद इसमें से ही प्रिंट भी निकाल सकते हैं। इसके अलावा कंपनी ने इसमें खास ऑटोमेटिक एक्सपोजर और सेल्फी मोड जैसे फीचर्स भी दिए हैं। इसे क्लासिक डिजाइन दिया गया है जैसा कि आप पुराने कैमरों में देखते ही हैं लेकिन इसकी बॉडी पर हाई-क्वॉलिटी लेदर का इस्तेमाल हुआ है जो ग्रिप से इसे पकड़ने में मदद करता है। Fujifilm Instax Mini 40 इंस्टैंट प्रिंट कैमरा की कीमत भारतीय बाजार में 8,499 रुपए है। इसे सिर्फ ब्लैक कलर में ही उपलब्ध किया जाएगा। इसकी बिक्री अमेजन इंडिया के अलावा तमाम स्टोर्स के जरिए जल्द शुरू होगी।

Fujifilm Instax Mini 40 कैमरे के फीचर्स

  1. इस कैमरे में 60mm का इंस्टैक्स लेंस मौजूद है जिसकी फोकल लेंथ 30cm है।
  2. इससे फोटो क्लिक करने के बाद यह उसका प्रिंट इसके ऊपरी हिस्से से निकालता है।
  3. इसमें ऑटोमेटिक एक्सपोजर फीचर मौजूद है जो कि आसपास की रौशनी के हिसाब से कैमरे की ब्राइटनेस को एडजस्ट करता है।
  4. सेल्फी के लिए यूजर्स को इसके फ्रंट में लगे लेंस को पहले ऊपर की ओर मूव करना होगा जिसके बाद यह सेल्फी मोड की मदद से लाजवाब सेल्फीज़ क्लिक करता है।
  5. इसकी प्रिंट की गई फोटो का साइज़ 62x46mm का होता है और इसमें AA साइज की अल्कालाइन बैटरी डलती है।
  6. फुजीफिल्म इंस्टैक्स मिनी 40 में पहले से सेट किया गया एक इलेक्ट्रॉनिक शटर मौजूद है जिसकी स्पीड 1/2 सेकेंड से लेकर 1/250 सेकेंड है।
  7. इस्तेमाल न होने की स्थिति में यह कैमरा 5 मिनट के अंदर अपने आप बंद हो जाता है। कैमरे का वजन 330 ग्राम है।

Edited by:Hitesh

Latest News