साइकिल के टायर में हवा भरने में मदद करेगा पोर्टेबल इलैक्ट्रिक बाइक पम्प

  • साइकिल के टायर में हवा भरने में मदद करेगा पोर्टेबल इलैक्ट्रिक बाइक पम्प
You Are HereGadgets
Monday, September 25, 2017-12:02 PM

जालंधर : साइकिल चलाते समय रास्ते में टायर से हवा निकलने पर चालक को कई बार काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। साइकिल में बिना ज़ोर लगाए हवा भरने के लिए एक ऐसा छोटा कम्पैक्ट पम्प बनाया गया है जो कुछ सैकिंड्स में ही साइकिल के दोनों टायरों में हवा भर देगा जिससे आप अपनी मंजिल तक आसानी से पहुंच सकेंगे। इस मिनीफूम्पा बैटरी इलैक्ट्रिक पम्प को उत्तरी अमरीका में चल रहे इंटरबाइक इंटरनैशनल एक्सपो में पहली बार दिखाया गया है। फूम्पा कम्पनी द्वारा बनाए गए इस इलैक्ट्रिक पम्प में बैटरी लगी है जिसे एक बार USB से फुल चार्ज करने पर 6 टायरों में हवा भरी जा सकती है।

PunjabKesari

 

इस मिनीफूम्पा बैटरी इलैक्ट्रिक पम्प को काफी छोटा बनाया गया है ताकि इसे आसानी से पॉकेट में रखा जा सके। यह 190 ग्राम वजनी पम्प 700 x 23C टायर को 120 psi मैक्सिम्म प्रैशर पर फिल करता है। इससे 40 से 50 सैकिंड्स में साइकिल के दोनों टायरों में हवा भरी जा सकती है। वहीं एक टायर में हवा भरने में महज 20 से 25 सैकिंड का ही समय लगता है। उम्मीद की जा रही है कि इस गैजेट को 129 डॉलर (लगभग 8300 रुपए) में बिक्री के लिए उपलब्ध किया जाएगा। 


Latest News