Galaxy Note 8 और Galaxy S8 के एंड्रॉयड Oreo वर्जन में नहीं है Project Treble सपोर्ट

  • Galaxy Note 8 और Galaxy S8 के एंड्रॉयड Oreo वर्जन में नहीं है Project Treble सपोर्ट
You Are HereGadgets
Tuesday, December 26, 2017-12:50 PM

जालंधरः कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग के फ्लैगशिप डिवाइस Galaxy Note 8 और Galaxy S8 में एंड्रॉयड Oreo का अपडेट मिल चुका है। बता दें कि नए फीचर जो एंड्रॉयड 8.0 Oreo में दिए गए हैं वह काफी मजेदार हैं, लेकिन इनमें से एक विशेष नोट- Project Treble फीच भी शामिल है। इसके अलावा यह पहले की तुलना में अधिक तेजी से अपडेट करने की अनुमति देता है। खबर के अनुसार फिलहाल मार्केट में कुछ Project Treble फोन उपलब्ध हैं। लेकिन इनमें Galaxy S8 और Galaxy Note 8 स्मार्टफोन इस लिस्ट में शामिल नहीं है। 

 

Galaxy Note 8 की बात करें तो इसमें 6.3इंच की क्वाड एचडी प्लर सुपर AMOLED always-on इनफिनिटी डिस्प्ले दी गई है। इसमें Exynos 8895 ऑक्टा-कोर प्रोसैसर दिया गया है। इसमें 6जीबी रैम के साथ 64जीबी इंटर्नल स्टोरेज दी गई है। वहीं, फोन को पावर देने के लिए इसमें 3300एमएएच की बैटरी दी गई है। 
 

सैमसंग Galaxy S8 में 5.8-इंच का क्वॉड एचडी+ सुपर AMOLED इंफिनिटी बेजल-लैस डिस्प्ले दी गई है। इसमें Exynos 8895 ऑक्टा-कोर प्रोसैसर दिया गया है। इसमें 4जीबी रैम और 64जीबी इंटर्नल स्टोरेज दी गई है। कैमरे की बात करें तो इसमें 12-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा शामिल है। वहीं, फोन को पावर देने के लिए इसमें 3,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। 
 


Latest News