Geneva Motor Show 2018: मर्सिडीज ने दिखाई भविष्य की स्मार्ट हैडलाइट्स

  • Geneva Motor Show 2018: मर्सिडीज ने दिखाई भविष्य की स्मार्ट हैडलाइट्स
You Are HereGadgets
Thursday, March 8, 2018-10:22 AM

जालंधरः मर्सिडीज ने नई स्मार्ट हैडलाइट्स को पहली बार इस इवेंट में लोगों को दिखाया है। इनमें डिजीटल प्रोजैक्टर लगा है जिसे कार के अंदर से ही आप सैट कर सकते हैं और किस जगह लाइट पड़नी चाहिए उसे अडजस्ट कर सकते हैं। स्मार्ट हैडलाइट्स में सैंसर्स लगे हैं जो यह चैक करते हैं कि सड़क पर कितनी लाइट की जरूरत है जिससे सामने से आ रहे वाहन चालक की आंखों में तेज लाइट नहीं पड़ती व कार चलाने में आसानी होती है। इसके अलावा जरूरत पड़ने पर यह सड़क पर रोड साइन्स को भी दिखाने में मदद करेगी जिससे बिना किसी बोर्ड के होते हुए भी आप अन्य चालकों को सिग्नल दे सकेंगे।


Latest News