Geneva Motor Show 2018: एक चार्ज में 600 किलोमीटर का सफर तय करेगी I.D. Vizzion EV

  • Geneva Motor Show 2018: एक चार्ज में 600 किलोमीटर का सफर तय करेगी I.D. Vizzion EV
You Are HereGadgets
Thursday, March 8, 2018-10:20 AM

जालंधरः जिनेवा मोटर शो में वाक्सवैगन ने अपनी तेज तरार इलैक्ट्रिक कार I.D. Vizzion EV को पेश किया है। इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि यह एक बार चार्ज होकर 600 किलोमीटर का सफर तय कर सकती है। इलैक्ट्रिक कारों के बढ़ते इस दौर में टैस्ला व पोर्श के बाद अब वॉक्सवैगन ने अपनी नई तकनीक को लोगों को दिखा कर हैरत में डाल दिया है।  

 

300 हॉर्स पावर की ताकत

 

इस कार में लगी 2 मोटर्स कुल मिला कर 300 हॉर्स पावर की ताकत पैदा करती हैं। यह कार 0 से 60 की स्पीड महज 6.3 सैकेंड में पकड़ती है और इसकी टॉप स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटा की है। इसमें 111kWh के बैटरी पैक को लगाया है जो मोटर्स को पावर देता है। जिनेवा मोटर शो में कम्पनी ने बताया है कि इलैक्ट्रिफिकेशन रोडमैप के तहत 2025 तक 50 इलैक्ट्रिक कारों को लाने की योजना है।


Edited by:Eva

Latest News