सैमसंग के इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहा है 8000 रुपए तक का कैशबैक

  • सैमसंग के इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहा है 8000 रुपए तक का कैशबैक
You Are HereGadgets
Saturday, May 19, 2018-1:28 PM

जालंधरः दक्षिण की कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने अपने लेक्सी एस8 और ए8 प्लस को हाल ही में लांच किया था। वहीं, अब सैमसंग के इन स्मार्टफोन्स पर 8000 रुपए का कैशबैक दे रही है। हालांकि यह कैशबैक सैमसंग की ओर नहीं बल्कि पेटीएम मॉल पर मिल रही है। इस बात की जानकारी सैमसंग ने एक ट्वीट के जरिए दी है। ट्वीट के मुताबिक गैलेक्सी एस8 पर 8 हजार रुपए और गैलेक्सी ए8 प्लस पर 5,000 रुपए का कैशबैक मिलेगा। कैशबैक के बाद गैलेक्सी एस8 की कीमत 37,990 रुपए और ए8 प्लस की कीमत 29,990 रुपए होगी।

 

सैमसंग गैलेक्सी एस8 की स्पेसिफिकेशन्सः 

इसमें 5.8 इंच की क्वॉडएचडी डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1440x2960 पिक्सल है।  क्वॉलकॉम का लेटेस्ट वर्जन स्नैपड्रैगन 835 प्रोसैसर पर अाधारित इस स्मार्टफोन में 4 जीबी व 64 जीबी स्टोरेज है जिसे 256 जीबी तक स्टोरेज बढ़ा सकते हैं। 

 

कैमरा व बैटरीः

कैमरे की बात करें तो इसमें 12 मेगापिक्सल का 'डुअल पिक्सल' रियर कैमरा और सेल्फी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। वहीं, फोन को पावर देने के लिए इसमें 3000 एमएएच  की बैटरी है।

 

कनैक्टिविटी फीचर्सः 

कनैक्टिविटी के लिए इसमें 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटुथ वी5.0, यूएसबी टाइप-सी, एनएफसी, जीपीएस, एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, बैरोमीटर, जायरोस्कोप, हार्ट रेट सेंसर, मैगनेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर हैं।

 
सैमसंग गैलेक्सी ए8 प्लस की स्पेसिफिकेशन्सः

इसमें 6 इंच की क्वॉडएचडी डिस्प्ले दी गई है। ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ इस स्मार्टफोन में 6 जीबी व 64 जीबी स्टोरेज है जिसे 256 जीबी तक स्टोरेज बढ़ा सकते हैं। 

 

कैमरा व बैटरीः

कैमरे की बात करें तो इसमें 12 मेगापिक्सल का 'डुअल पिक्सल' सेलफी कैमरा है। जिनमें एक 16 मेगापिक्सल का और दूसरा 8 मेगापिक्सल का है। वहीं रियर कैमरा 16 मेगापिक्सल का है। वहीं, फोन को पावर देने के लिए इसमें 3500 एमएच की बैटरी है।

 

कनैक्टिविटी फीचर्सः 

कनैक्टिविटी के लिए 4G LTE, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटुथ 5.0, GPS/A-GPS, NFC और USB टाइप सी है।


Latest News