20 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे के साथ लांच हुअा Gionee A1 Plus

  • 20 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे के साथ लांच हुअा Gionee A1 Plus
You Are HereGadgets
Tuesday, July 25, 2017-5:46 PM

जालंधर - चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जियोनी ने नया स्मार्टफोन ए1 प्लस लांच कर दिया है। Gionee A1 Plus स्मार्टफोन को सबसे पहले एमडब्ल्यूसी 20017 में जियोनी ए1 के साथ लांच किया गया था। जियोनी ए1 को मार्च में भारत में लांच कर दिया गया था।  

जियोनी ए1 प्लस की कीमत और उपलब्धताः

जियोनी ए1 प्लस की कीमत 26,999 रुपए है जबकि ए1 को 19,999 रुपए में लांच किया गया था और यह स्मार्टफोन देशभर के रिटेल ऑफलाइन रिटेल स्टोर के जरिए 26 जुलाई, बुधवार से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। फोन मोका गोल्ड व ब्लैक कलर वेरिएंट में मिलेगा। जियोनी ने स्मार्टफोन से जुड़े लांच ऑफर का ऐलान नहीं किया है।

 जियोनी ए1 प्लस के स्पेसिफिकेशन और फ़ीचरः

फीचर की बात करें तो इसमें 1080x1920 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन वाला 6 इंच फुलएचडी आईपीएस डिस्प्ले है। इस स्मार्टफोन में 2.6 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर हीलियो पी25 प्रोसेसर दिया गया है। रैम 4 जीबी है। फोन में 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल ऑटोफोकस कैमरा और अपर्चर एफ/2.2 के साथ 5 मेगापिक्सल का फिक्स्ड फोकस कैमरे के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप है।सेल्फी और वीडियो चैट करने के लिए 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इस स्मार्टफोन में जियोनी ने अपना फेसियल रिकग्निशन सिस्टम दिया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.0 आधारित एमिगो 4 पर चलता है।

कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, माइक्रो यूएसबी (ओटीजी सपोर्ट के साथ), 3.5 एमएम ऑडियो जैक और जीपीएस जैसे फ़ीचर हैं। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4550 एमएएच की ली-पॉलीमर बैटरी दी गई है।


Latest News