4000mAh की बैटरी के साथ जल्द लांच होगा जियोनी GN5006L स्मार्टफोन

  • 4000mAh की बैटरी के साथ जल्द लांच होगा जियोनी GN5006L स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Wednesday, November 8, 2017-10:51 AM

जालंधरः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जियोनी जल्द ही अपने नए स्मार्टफोन जियोनी GN5006L को जल्द ही लांच कर सकती है। वहीं, अब  इस स्मार्टफोन को टेना (TENNA) सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है। रिपोर्ट के मुताबिक,जियोनी  GN5006L मॉडल जियोनी स्टील 3 स्मार्टफोन के नाम से लांच हो सकता है। इस स्मार्टफोन को वेबसाइट पर ब्लैक, ब्लू और गोल्ड कलर ऑप्शंस के साथ लिस्ट किया गया है।  

 
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 5.5-इंच का HD प्लस डिस्प्ले है जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1440 x 720 पिक्सल्स है। यह स्मार्टफोन 1.4GHz ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर चलता है। इस डिवाइस में 2GB/3GB रैम और 16GB/32GB इंटरनल स्टोरेज है।कैमरे की बात करें तो इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 

  
कनेक्टिविटी के लिए जियोनी के इस आगामी स्मार्टफोन में डुअल सिम, 4G-LTE, ब्लूटूथ, वाईफाई, GPS/A-GPS, माइक्रो USB पोर्ट आदि हैं। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.1 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। फोन को पावर देने के लिए इसमें  4000mAh की बैटरी है। 


Latest News