लॉन्च हुआ 10,000mAh की बड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन, फीचर्स ऐसे कि आप हैरान रह जाएंगे

  • लॉन्च हुआ 10,000mAh की बड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन, फीचर्स ऐसे कि आप हैरान रह जाएंगे
You Are HereGadgets
Friday, August 28, 2020-11:18 AM

गैजेट डैस्क: Gionee ने स्मार्टफोन बाजार में वापसी करने के बाद एक के बाद एक धांसू स्मार्टफोन्स लॉन्च करने शुरू कर दिए हैं। अब कंपनी ने 10,000mAh की विशाल बैटरी वाले स्मार्टफोन को लॉन्च किया है और आपको जानकर हैरानी होगी कि यह एक मिड रेंज स्मार्टफोन है। Gionee M30 को 8 जीबी रैम और 128 जीबी की इंटर्नल स्टोरेज के साथ लाया गया है। इस फोन में एक एन्क्रिप्शन चिप का भी इस्तेमाल हुआ है और सिक्योरिटी के लिए इसमें एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है।

कीमत और उपलब्धता

Gionee M30 को केवल 8 जीबी रैम और 128 जीबी की इंटर्नल स्टोरेज के साथ ही लाया गया है और इसकी कीमत 1,399 चीनी युआन (लगभग 15,000 रुपये) है। इस फोन को सबसे पहले JD.com और अन्य रिटेलर्स के जरिए इसी महीने बिक्री के लिए उपलब्ध कर दिया जाएगा। फोन को सिर्फ ब्लैक कलर में ही खरीदा जा सकेगा। जियोनी के इस बड़ी बैटरी वाले फोन की भारत में उपलब्धता को लेकर फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

Gionee M30 की स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

6 इंच की HD+, LCD

प्रोसैसर

मीडियाटेक हीलियो पी60

रैम

8 जीबी

इंटर्नल स्टोरेज

128 जीबी

ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्रॉयड 10

रियर कैमरा

16MP

फ्रंट कैमरा

8MP

 बैटरी

10,000mAh

कनैक्टिविटी

4G, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ, जीपीएस, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट

 


Edited by:Hitesh

Latest News