Nokia ने भारत में लॉन्च किए दो नए फीचर फोन्स, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

  • Nokia ने भारत में लॉन्च किए दो नए फीचर फोन्स, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
You Are HereGadgets
Friday, August 28, 2020-10:49 AM

गैजेट डैस्क: नोकिया ने दो नए फीचर फोन्स को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी Nokia 125 और Nokia 150 (2020) फीचर फोन उन लोगों के लिए लेकर आई है जोकि बेसिक फोन रखने की इच्छा रखते हैं। इन फोन्स में छोटी स्क्रीन के साथ फिज़िकल कीबोर्ड भी देखने को मिलता है। दोनों ही फोन्स में डुअल-सिम सपोर्ट दी गई है और ये दो कलर ऑप्शन में उतारे गए हैं।

कीमत की बात की जाए तो Nokia 125 फोन 4MB रैम और 4MB स्टोरेज के साथ लाया गया है जिसकी कीमत 1,999 रुपये है। ग्राहक इसे चारकोल ब्लैक और पाउडर व्हाइट कलर ऑप्शन में खरीद सकेंगे।

Nokia 150 (2020) फोन की कीमत 2,299 रुपये है। इस फोन में आपको तीन कलर ऑप्शन्स मिलेंगी, वो हैं- ब्लैक, सियान और रेड। दोनों ही Nokia फीचर फोन्स की सेल शुरू हो गई है, जिसे आप मोबाइल रीटेलर्स व Nokia.com के जरिए खरीद सकेंगे।

नोकिया 125 की स्पैसिफिकेशन्स

डिस्प्ले 2.4 इंच QVGA कलर्ड
प्रोसैसर MTK
रैम 4MB
स्टोरेज 4MB
बैटरी 1,020 एमएएच की रीमूवेबल बैटरी
नेटवर्क GSM 900/1800
चुनिंदा फीचर्स फिज़िकल टी9 कीबोर्ड व नेविगेशन 

नोकिया 150 की स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले 2.4 इंच QVGA कलर्ड
प्रोसैसर MTK
रैम 4MB
स्टोरेज 4MB
रियर कैमरा VGA
मैमोरी कार्ड की सपोर्ट 32जीबी
बैटरी 1,020 एमएएच की रीमूवेबल बैटरी
नेटवर्क GSM 900/1800
चुनिंदा फीचर्स फिज़िकल टी9 कीबोर्ड, नेविगेशन, MP3 प्लेयर और ब्लूटूथ वी3.0 की सपोर्ट

 

 

 


Edited by:Hitesh

Latest News