Wednesday, September 30, 2020-10:25 AM
गैजेट डैस्क: जियोनी ने करीब एक साल बाद भारतीय स्मार्टफोन बाजार में वापसी करते हुए Gionee Max स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। इस फोन में ऑक्टाकोर प्रोसेसर और डुअल रियर कैमरा सैटअप दिया गया है। यह एक एंट्री लैवल स्मार्टफोन है जिसे कि 2 जीबी रैम और 32 जीबी की इंटर्नल स्टोरेज के साथ लाया गया है। इस फोन की कीमत 5,999 रुपये है। ग्राहक इसे ब्लैक, रेड और रॉयल ब्लू कलर वेरियंट में 30 सितंबर यानी कि आज 12 बजे से फ्लिपकार्ट के जरिए खरीद सकेंगे।

Gionee Max की स्पेसिफिकेशन्स
डिस्प्ले
|
6.1 इंच की HD+
|
प्रोसैसर
|
Unisoc 9863A
|
रैम
|
2 जीबी
|
इंटर्नल स्टोरेज
|
32 जीबी
|
ऑपरेटिंग सिस्टम
|
एंड्रॉयड 10
|
डुअल रियर कैमरा सैटअप
|
13MP (प्राइमरी) + डेप्थ सेंसर
|
फ्रंट कैमरा
|
5MP
|
बैटरी
|
5,000 एमएएच
|
कनैक्टिविटी
|
4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस और 3.5 एमएम का हेडफोन जैक
|
यहाँ आप निःशुल्क रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, भारत मॅट्रिमोनी के लिए!Edited by:Hitesh