Dish TV आपके लिए लाई मैगा एंटरटेनमेंट ऑफर, 4 रुपये महीने में मिलेगी खास सर्विस

  • Dish TV आपके लिए लाई मैगा एंटरटेनमेंट ऑफर, 4 रुपये महीने में मिलेगी खास सर्विस
You Are HereGadgets
Monday, August 31, 2020-11:32 AM

गैजेट डैस्क: Dish TV ने अपने यूजर्स के लिए 'Dish TV Mega Entertainment Sale' शुरू की है। इसके तहत कंपनी 4 रुपये के मंथली रेंटल पर ऐक्टिव सर्विसेज ऑफर कर रही है। डिश टीवी मैगा एंटरटेनमेंट सेल अभी लाइव है, लेकिन इस सेल का आज आखिरी दिन है। कंपनी इसमें 4 रुपये के मासिक शुल्क पर यूजर्स को कुल 20 ऐक्टिव सर्विसेज में से अपनी पसंदीदा सर्विसेज चुनने का मौका दे रही है। कंपनी का मकसद है कि यूजर्स के कनैक्शन को ऐक्टिव रखे और उनके लाइफ स्टाइल को बेहतर बनाए। आमतौर पर इस तरह की सर्विस भी पहले 5 - 6 रुपये प्रति दिन के हिसाब से मिलती थी, लेकिन इस खास ऑफर के तहत इसे 4 रुपये के मंथली रेंटल पर ऑफर किया जा रहा है।

इस तरह एक्टिवेट करवाएं अपना पसंदीदा चैनल

telecomtalk की रिपोर्ट के मुताबिक अगर आप कुकिंग का शौक रखते हैं तो आप 4 रुपये के मंथली रेंटल पर कुकिंग ऐक्टिव चैनल को सब्सक्राइब करा सकते हैं। इसी तरह अगर आप कॉमेडी पसंद करते हैं तो आपके लिए कॉमेडी ऐक्टिव का ऑप्शन मौजूद है। इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 1800-270-0283 पर मिस्ड कॉल करनी होगा।

 


Edited by:Hitesh

Latest News