Monday, August 31, 2020-12:50 PM
ऑटो डैस्क: देश भर में वाहनों का उत्पादन शुरू होने से डीलरशिप पर स्टॉक वापिस आ गया है। रॉयल एनफील्ड ने ओणम के अवसर पर केरल में एक ही दिन में 1000 बाइक्स की डिलीवरी कर दी है। इनमें कंपनी की लोकप्रिय बाइक्स जैसेकि क्लासिक 350, बुलेट, हिमालयन और 650 ट्विन्स आदि शामिल हैं। केरल राज्य में रॉयल एनफील्ड की कुल 59 डीलरशिप्स तथा 25 स्टूडियो स्टोर है, इन जगहों से कंपनी ने 1000 बाइक्स की डिलीवर की है।

आपको बता दें कि कंपनी जल्द ही अपनी नई बाइक मिटिओर 350 को लाने वाली है। रॉयल एनफील्ड ने इस बाइक को एक नए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। इसमें बेहतर एयर-कूल्ड इंजन तथा कई मॉडर्न फीचर्स व उपकरण दिया गए हैं। रॉयल एनफील्ड मिटिओर 350 को तीन वेरिएंट्स फायरबॉल, स्टेलर तथा सुपरनोवा में लाया जाना है।

Edited by:Hitesh