3GB रैम और एंड्रॉयड नॉगट के साथ लैस है जियोनी का यह नया स्मार्टफोन

  • 3GB रैम और एंड्रॉयड नॉगट के साथ लैस है जियोनी का यह नया स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Sunday, July 30, 2017-3:12 PM

जालंधर - स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जियोनी ने अपना नया स्मार्टफोन जियोनी F109 चीन में लांच कर दिया है। इस स्मार्टफोन की कीमत 1299 यूआन है जो लगभग 12,350 रुपए है। जियोनी F109 स्मार्टफोन गोल्ड और ब्लैक  आपशनस के साथ चीन में बिक्री के लिए उपलब्ध है।

जियोनी F109 मेटल यूनिबाडी डिज़ाइन के साथ है और इस में 5इंच HD डिस्पले है। इस में 64 bit मीडियाटैक्क MT3737 1.3GHz कवाडकोर प्रोसेसर T720 GPU दिया गया है। इस डिवायस में 3GB रैम और 16GB की इंटरनल स्टोरेज है जिस को माईक्रो ऐस्स. डी कार्ड की मदद के साथ 256GB तक बढाया जा सकता है। यह स्मार्टफोन ऐंड्रायड 7.0 नूगट के साथ ऐमिगो 4.0 पर अधारित है। इस स्मार्टफोन में 8
मेगापिक्सल रियर कैमरा LED फ्लेश के साथ और सैल्फी के लिए 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 

कनैक्टिविटी की बात करें तो इस में ड्यूल सिम, 4G, बलूटुत्थ 4.0,  (802.11b /g/n),GPS,AGS /GLONASS, 3.5 मि. मी अंडों से जैक और माईक्रो USB की सुविधा है।फोन को पावर देने के लिए इसमें 2660mAh की बैटरी है।


Latest News