दुनियाभर में अगले 48 घंटों में आ सकती है इंटरनेट कनेक्टिविटी की समस्या: रिपोर्ट

  • दुनियाभर में अगले 48 घंटों में आ सकती है इंटरनेट कनेक्टिविटी की समस्या: रिपोर्ट
You Are HereGadgets
Friday, October 12, 2018-2:13 PM

गैजेट डेस्क- दुनियाभर में अगले 48 घंटों के दौरान इंटरनेट कनेक्टिविटी बंद हो सकती है। इसकी वजह मेन डोमेन सर्वर का रूटीन मेंटेनेंस बताया जा रहा है। Russia Today की रिपोर्ट के मुताबिक, अगले कुछ घंटोंं तक इंटरनेट यूजर्स को नेटवर्क फेलियर होने की परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि मुख्य डोमेन सर्वर्स और इससे जुड़े नेटवर्क इन्फ्रास्ट्रक्चर कुछ समय के लिए डाउन रहेंगे। इंटरनेट यूजर्स को अगले 48 घंटोंं के दौरान वेब पेज एक्सेस करने या कोई ट्रांजैक्शन करने में दिक्कत हो सकती है। इसके साथ ही अगर यूजर्स आउटडेटेड ISP का इस्तेमाल करते हैं तो ग्लोबल नेटवर्क को एक्सेस करने में असुविधा हो सकती है।

PunjabKesari
चलेगा मेंटेनेंस का काम

इंटरनेट कॉरपोरेशन ऑफ असाइन्ड नेम्स एंड नंबर्स इस दौरान क्रिप्टोग्राफिक को बदलकर मेंटेनेंस का काम करेगी। इससे इंटरनेट की ऐड्रेस बुक या डोमेन नेम सिस्टम (DNS) को प्रोटेक्ट करने में मदद मिलेगी। ICANN ने कहा कि साइबर अटैक की बढ़ती घटनाओं से बचने के लिए मेंटेनेंस का यह काम करना जरूरी हो गया है।
PunjabKesariसुरक्षा के लिए जरूरी

एक बयान में कम्युनिकेशन्स रेग्युलेटरी अथॉरिटी (CRA) ने कहा कि ग्लोबल इंटरनेट शटडाउन, सुरक्षा, स्थिर और लचीले डीएनएस के लिए बेहद जरूरी है। अथॉरिटी ने आगे बताया, "अगर यूजर्स के नेटवर्क ऑपरेटर्स या इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स (ISPs) इस बदलाव के लिए तैयार नहीं हैं तो कुछ इंटरनेट यूजर्स को इससे परेशानी हो सकती है। हालांकि, उचित सिस्टम सिक्योरिटी एक्सटेंशन्स को इनेबल कर इसके असर को नज़रअंदाज़ किया जा सकता है।" 

PunjabKesariICANN

इंटरनेट कॉरपोरेशन फॉर असाइंड नेम्स एंड नंबर्स एक नॉन प्रॉफिट संस्था है, जो दुनिया भर में इंटरनेट नेटवर्क के रख-रखाव और इसे सिक्योर करने का काम करती है। इसके अलावा, यही ऑर्गनाइजेशन IP ऐड्रेस स्पेस, प्रोटोकॉल पैरामीटर, DNS मैनेजमेंट और रूट सर्वर सिस्टम मैनेजमेंट फंक्शन का काम करता है।


Edited by:Jeevan

Latest News