Gmail एप्प में हुआ नया बदलाव, '+' आइकन की जगह आ गया नया बटन

  • Gmail एप्प में हुआ नया बदलाव, '+' आइकन की जगह आ गया नया बटन
You Are HereGadgets
Saturday, June 6, 2020-3:48 PM

गैजेट डैस्क: गूगल ने अपनी Gmail एप्प के लिए नया अपडेट रोलआउट कर दिया है। इस नए अपडेट में पुराने '+' आइकन को गायब कर दिया गया है वहीं इसकी जगह नया कंपोज बटन शामिल किया गया है। इस नए बटन की मदद से यूजर्स अब ईमेल कंपोज, सेंड या शेड्यूल कर सकेंगे। कंपोज बटन को सबसे पहले एंड्रॉयड प्लैटफोर्म के लिए लाया गया है।

PunjabKesari

यह नया बटन Gmail एप्प में कैप्सूल शेप में दिख रहा है, जिसपर पेंसिल की शेप के साथ 'Compose' लिखा दिखाई दे रहा है। माना जा रहा है कि कंपनी की ओर से इस अपडेट को जल्द ही iOS और वेब यूजर्स के लिए भी रोलआउट किया जा सकता है।

क्विक सेटिंग्स मेन्यू को भी किया गया शामिल

आपको बता दें कि गूगल ने हाल ही में जीमेल में नया क्विक सेटिंग्स मेन्यू देने की घोषणा की है। इसके जरिए सेटिंग्स आइकन पर क्लिक करने पर जीमेल यूजर्स को एक नया डायलॉग बॉक्स दिखाई देगा। इसके अलावा यूजर्स को यहां ही डिस्प्ले ऑप्शंस के शॉर्टकट्स भी दिखाई देंगे।


Edited by:Hitesh

Latest News