Thursday, June 7, 2018-1:12 PM
जालंधरः अमरीकी मल्टीनेशनल टैक्नोलॉजी कंपनी गूगल जल्द ही अपनी जीमेल के डिजाइन में कई बदलाव करने वाली है। नए जीमेल में आपको कई शानदार फीचर मिलेंगे, जैसे जीमेल ऑफलाइन और नजिंग जो आपके अनुभव को और भी बेहतर बनाएंगे। कंपनी ने बताया है कि जुलाई से जीमेल का नया डिजाइन सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध हो जाएगा और पुरानी डिजाइन को बंद कर दिया जाएगा।

रिपोर्ट के मुताबिक, जीमेल वेब यूजर्स को फ्रेश और क्लीन लुक मिलेगा जिसमें स्मार्ट रिप्लाई, स्नूज ईमेल के साथ ऑफलाइन सपोर्ट जैसे फीचर्स भी शामिल हैं। जीमेल का ऑफलाइन ऐक्सेस कंप्यूटर के लिए होगा जिसके तहत ईमेल को कंप्यूटर में ऑफलाइन स्टोर कर सकेंगे।

गूगल ने वर्ज को दिए एक स्टेटमेंट में कहा है, ‘हम जीमेल में कुछ बड़े अपडेट्स पर काम कर रहे हैं जो अभी ड्राफ्ट फेस में हैं। हमें थोड़े और समय की जरूरत है, इसलिए अभी कुछ शेयर नहीं कर सकते आने वाले समय में आपको ज्यादा जानकारियां मिलेंगी।’