केन्या में क्रैश हुअा गूगल का हाई ऑल्टीटयूट इंटरनेट बैलून

  • केन्या में क्रैश हुअा गूगल का हाई ऑल्टीटयूट इंटरनेट बैलून
You Are HereGadgets
Tuesday, January 2, 2018-4:20 PM

जालंधर- गूगल ने जुलाई 2017 में लोगो को हाई स्पीड इंटरनेट को प्रावाइड कराने के लिए high-altitude बैलून को पेश किया था। वहीं अब खबर मिली है कि यह high-altitude बैलून केन्या में क्रैश हो गया है। गूगल बैलून 10-बैलून बैच का एक हिस्सा है जिसे Nakuru, Nanyuki, Nyeri और Marsabit में परीक्षण के लिए तैनात किया गया था।

PunjabKesari

वहीं Igembe South OCPD Jane Nyakeruma ने कहा है “प्रोजेक्ट लून से डिवाइस इस ओर इशारा करता है कि यह छह महीने की समाप्ति अवधि के बाद गिर गया। अब तक डिवाइस पर कोई दावा नहीं किया गया है।” बता दें कि साल 2017 में गूगल ने घोषणा की थी कि कंपनी इस बैलून की मदद से दुनिया के दूरदराज के हिस्सों पर इंटरनेट देने के कोशिश करेगी।


Latest News