आप अपने स्मार्टफोन पर कब और क्या देखते हैं सब जानती है Google

  • आप अपने स्मार्टफोन पर कब और क्या देखते हैं सब जानती है Google
You Are HereGadgets
Saturday, June 27, 2020-3:45 PM

गैजेट डैस्क: अगर आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन का उपयोग करते हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। गूगल हर समय आपके स्मार्टफोन को ट्रैक करती है। आप अपने फोन में कब और क्या देख रहे हैं, कौन सी एप्प का इस्तेमाल कर रहे हैं, गूगल यह सब जानती है। गूगल अकाउंट में आने वाले Activity controls का काम आपके फोन की सभी ऐक्टिविटीज़ को ट्रैक करना ही है। सारा डाटा जैसे कि आप कौन-सी वेबसाइट पर विजिट कर रहे हैं और कौन सी वीडियो देख रहे हैं यह सभी गूगल के Activity controls में सेव होता रहता है। इस पर गूगल का कहना है कि इसी डाटा के आधार पर कंपनी आपको बेहतर सर्च रिजल्ट और गूगल प्रॉडक्ट्स पर कस्टमाइज्ड एक्सपीरियंस देती है।

इस तरह कर सकते हैं आप डाटा को चैक

आप अपने स्मार्टफोन में My Activity सर्च करें और इसके लिए myactivity.google.com लिंक पर जाएं। यहां आपको आपके स्मार्टफोन की पूरी ऐक्टिविटी दिख जाएगी। आप चाहें तो यहां से अपना डाटा डिलीट भी कर सकते हैं। इसके लिए सर्च बार के साथ मौजूद तीन डॉट्स पर टैप करें और अब Delete activity by पर जाएं। अब आपको Last hour, Last Day, All time और Custome Range के विकल्प दिखेंगे। आप अपने हिसाब से विकल्प को चुनकर यहां से डाटा हटा सकते हैं।
 


Edited by:Hitesh

Latest News