Google ने क्रोम वेब ब्राउज़र में ऐड किया नया बटन , यह प्रॉब्लम हो जाएगी दूर

  • Google ने क्रोम वेब ब्राउज़र में ऐड किया नया बटन , यह प्रॉब्लम हो जाएगी दूर
You Are HereGadgets
Monday, September 30, 2019-5:14 PM

गैजेट डेस्क : Google ने अपने क्रोम डेस्कटॉप ब्राउज़र (Google Chrome Web Browser) में एक नया बटन जोड़ा है जो वर्तमान टैब से यूज़र को म्यूजिक के साथ-साथ वीडियो भी पॉज करने की सुविधा देता है। इस नए फीचर के ज़रिये यूज़र को दूसरे टैब में स्विच करने की ज़रुरत नहीं होगी जिसमें वह म्यूजिक या वीडियो प्ले हो रहा है। 

 

मल्टीटास्किंग यूज़र्स के लिए मददगार फीचर 

 

Related image

 

यह फीचर उन यूज़र्स के लिए बहुत मददगार है जो डेस्कटॉप ब्राउज़र पर एक साथ कई टैब खोलते हैं। यह तब मददगार साबित होगा कण जब कंप्यूटर की साउंड वॉल्यूम काफी हाई हो और आपको म्यूजिक को जल्दी से बंद करने की आवश्यकता है। कथित तौर पर यह सुविधा अभी टेस्टिंग स्टेज में है। 

 

गूगल अपडेट के माध्यम से अपने क्रोम ब्राउज़र में नई सुविधाएँ लाता है। ऐसे इस नए बटन फीचर को इस्तेमाल करने लिए यूज़र्स को Google Chrome 
 डेस्कटॉप ब्राउज़र के लेटेस्ट अपडेट वर्जन Chrome 77 को पहले डाउनलोड करना होगा।


Edited by:Harsh Pandey

Latest News