Google ने होम मिनी स्पीकर में फिर से शामिल किया यह फीचर

  • Google ने होम मिनी स्पीकर में फिर से शामिल किया यह फीचर
You Are HereGadgets
Sunday, December 10, 2017-9:53 AM

जालंधर- अमरीकी मल्टीनेशनल कंपनी गूगल के होम मिनी यूजर्स अब डिवाइस के किसी भी हिस्से के वॉल्यूम बटन को लंबे समय तक दबाकर संगीत, समाचार, अलार्म और फोन कॉल्स को नियंत्रित कर सकेंगे। कंपनी ने इस फीचर को नई अपडेट v1.30 में शामिल किया है।

 

वहीं गूगल ने इस फीचर को गोपनीयता संबंधी मामले के कारण डिसेबल कर दिया था, यह अपडेट उन होम मिनी इकाइयों को जारी किया जा रहा है, जिन्होंने गूगल के सॉफ्टवेयर प्रीव्यू कार्यक्रम में भागीदारी की थी। 


बता दें कि गूगल ने हाल ही में एक अपडेट जारी किया था, जिससे आप होम स्पीकर्स को अपने घर में इंटरकॉम प्रणाली की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। लोग अपनी आवाज को स्मार्टफोन पर गूगल असिस्टेंड या गूगल होम जैसे वॉयस-एक्टिवेटेड स्पीकर्स के साथ प्रसारित कर सकते हैं।


Latest News