Google Maps की नई अपडेट में शामिल हुए ये शानदार फीचर्स

  • Google Maps की नई अपडेट में शामिल हुए ये शानदार फीचर्स
You Are HereGadgets
Saturday, December 9, 2017-10:25 PM

जालंधर- टैक जाएंट गूगल अपनी लोकप्रिय एप्प Google Map के यूजर्स को बेहतर अनुभव देने के लिए लगातार एक से बढ़कर एक फीचर्स को पेश कर रही है। इसी के तहत कंपनी ने दो नए फीचर जारी किए हैं, जिसमें 'पिक्चर इन पिक्चर' मोड और चार्जिंग फीचर्स को शामिल किया है। इन नए फीचर्स को कंपनी ने एप्प के 9.68 वर्जन में शामिल किया है।

 

पीआईपी फीचर

इस फीचर के जरिए यूजर अपनी लोकेशन को सेट करने के बाद किसी अन्य यूजर को ट्रैक करते हुए विंडो बंद कर सकता है। खास बात यह है कि पिक्चर इन पिक्चर मोड की वजह से अब यूजर विंडो बंद करने के बाद भी एक छोटे से बॉक्स में गूगल मैप पर अपनी या किसी अन्य यूजर की एक्टिविटी को देख सकता है।

 

चार्जिंग

चार्जिंग कार या बाइक का इस्तेमाल करने वाले कई बार सफर में चार्जिंग स्टेशन को लेकर काफी मुसीबत में आ जाते हैं। ऐसी स्थिति में गूगल मैप का नया फीचर यूजर को नजदीकी चार्जिंग स्टेशन के बारे में जानकारी देगा।


Latest News