म्यूजिक के शौकीनों के लिए गूगल क्रोम में शामिल होगा नया कमाल का फीचर

  • म्यूजिक के शौकीनों के लिए गूगल क्रोम में शामिल होगा नया कमाल का फीचर
You Are HereGadgets
Monday, July 8, 2019-2:15 PM

गैजेट डैस्क : गूगल अपने क्रोम ब्राउजर में म्यूजिक के शौकीनों के लिए नए प्ले/पॉज बटन को शामिल करने वाली है। इसकी मदद से म्यूजिक चलते समय यूजर को गानें को बंद करने या दोबारा से ऑन करने में काफी आसानी होगी। गूगल ने इस फीचर का नाम Global Media Controls(GMC) रखा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फीचर ऑडियो के साथ विडियो फाइल्स के लिए भी काम करेगा। इस नए फीचर को क्रोम के विंडोज, मैक और Linux यूजर्स उपयोग कर पाएंगे। 

  • टैस्टिंग के दौरान पता लगा है कि यह फीचर फिलहाल इंस्तेमाल करते समय अक्सर क्रैश हो रहा है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि गूगल जल्द इसमें सुधार कर इस नए फीचर को उपलब्ध करेगी। 

Edited by:Hitesh

Latest News