गूगल क्रोमबुक होगी Artificial Intelligence से लैस

  • गूगल क्रोमबुक होगी Artificial Intelligence से लैस
You Are HereGadgets
Tuesday, October 3, 2017-4:31 PM

जालंधर- टेक जायंट गूगल क्रोमबुक यूजर्स के लिए एक फीचर पेश करने जा रही है। हाल की लीक और कोडिंग से पता चलता है कि यूजर्स जल्द ही आने वाले क्रोमबुक पर कंपनी की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सहायक का उपयोग कर सकेंगे। हांलाकि कंपनी ने इसके बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।


एक रिपोर्ट के अनुसार, गूगल होम एप्प की कोडिंग के अंदर छिपी विशेषताओं में यह उल्लेख है कि कुछ सहायक एप्लिकेशन क्रोमबुक के साथ काम करेंगे।


दावा किया जा रहा है कि यह एक संकेत है कि सहायक निश्चित रूप से क्रोम ओएस पर आ रहा है और यह हाल ही में लीक हुए 'पिक्सेलबुक' पर शुरू हो सकता है। बता दें कि गूगल चार अक्टूबर को पिक्सेल 2 और पिक्सेल 2 एक्सएल स्मार्टफोन, गूगल होम मिनी तथा अन्य उपकरण लांच करेगा।


Latest News