लैपटॉप खरीदना चाहते है तो अापके लिए है ये खबर

  • लैपटॉप खरीदना चाहते है तो अापके लिए है ये खबर
You Are HereGadgets
Tuesday, October 3, 2017-3:13 PM

जालंधरः दुनिया में आपको हर कीमत के लैपटॉप मिल जाएंगे लेकिन ज्यादातर लोग सस्ते लैपटॉप की तलाश करते है क्योंकि उनका बजट कम होता है । अगर आप भी सस्ते लैपटॉप की तलाश कर रहे है तो हम आपको 4 सबसे सस्ते लैपटॉप बता रहे है जिनमे से आप किसी को भी सेलेक्ट कर सकते है । सस्ते लैपटॉप के लिए आपको कम से कम 10000 रूपए तो खर्च करने ही पड़ेंगे। तो आइए जानते हैं...


 
1. Lava Twinpad Touchscreen Laptop
कीमत- 7,999

यह भारत का सबसे सस्ता टचस्क्रीन लैपटॉप है। इसमें 10.1 इंच की टचस्क्रीन मौजूद है। लावा के इस ट्विनपैड में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ पर चलने वाल क्वाड-कोर इंटेल प्रोसेसर है। इसमें भी 2GB दी गई है। इसके अलावा इसमें 7400 एमएएच बैटरी भी मौजूद है। 


 
2. iBall Excelance CompBook
कीमत- 9,999

इस लैपटॉप में 11.6 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह लैपटॉप इंटेल ऐटम Z3735F क्वॉड-कोर प्रोसेसर से लेस है और यह विंडोज 10 पर रन करता है। इसमें 2 GB रेम दी गई है। लैपटॉप को पावर देने के लिए इसमें 10000 मेगाहर्ट्ज़ की बैटरी दी गई है।
 


3. iBall Slide WQ149r
कीमत- 9,000

दूसरे सस्ते लैपटॉप भी IBALL कंपनी का ही है। इसमें स्क्रीन साइज़ 10.10 की दी गई है। वही इस लैपटॉप में 1.33 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर मौजूद है। लैपटॉप को पावर देने के लिए इसमें 10000 मेगाहर्ट्ज़ की बैटरी दी गई है।
 


4. RDP ThinBook
कीमत- 9,999

इसकी कीमत भी 9999 रूपए है. विंडोज 10 होम ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करने वाले इस लैपटॉप में  इंटेल ऐटम x5-Z8300 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 2 GB रेम दी गई है और लैपटॉप को पावर देने के लिए इसमें 10000 मेगाहर्ट्ज़ की बैटरी दी गई है।


Latest News