Google Clip पोर्टेबल कैमरा लांच, कीमत 16,300 रुपए

  • Google Clip पोर्टेबल कैमरा लांच, कीमत 16,300 रुपए
You Are HereGadgets
Thursday, October 5, 2017-10:11 AM

जालंधरः गूगल ने सैन फ्रांसिस्को में अपने सबसे बड़े इवेंट के दौरान नए पोर्टेबल कैमरे को Google Clip AI के नाम से लांच किया है। गूगल के नए पोर्टेबल कैमरे की कीमत 249 डॉलर (लगभग 16,300 रुपए) है। यह डिवाइस पॉकेट फ्रेंडली है, जिसका मतलब यह है कि आप Google Clip को पॉकेट में लेकर चल सकते हैं।

 

Google Clip कैमरे की खासियत

इस कैमरे में मशीन लर्निंग टेक्नॉलॉजी दी गई है, जिसमें AI इंजन दिया गया है। वहीं, अगर आपका बच्चा camera-shy है, तो आप इस कैमरे को कहीं आस-पास लगा सकते हैं, जिसके बाद यह खुद फोटो क्लिक कर लेगा। बता दें कि कैमरा को उन चेहरे और pet की साउंड लैस वीडियो को कैप्चर कर सकता है, जिसे वह पहचानता है। 

 

डिजाइन

डिजाइन की बात करें, तो Google Clip सभी नए हार्डवेयर में दो टोन कलर डिजाइन को बनाए रखता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें130-डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू के साथ 12-मेगापिक्सेल सेंसर दिया गया है। यह 15fps पर रिकॉर्डिंग करने में सक्षम है। वहीं, स्टोरेज की बात करें तो Google Clip में 8जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। 


Latest News