गूगल ने Abdul Qavi Desnavi के 87वें जन्मदिवस पर बनाया नया डूडल

  • गूगल ने Abdul Qavi Desnavi के 87वें जन्मदिवस पर बनाया नया डूडल
You Are HereGadgets
Wednesday, November 1, 2017-11:59 AM

जालंधरः अमरीकी कंपनी गूगल ने आज मशहूर उर्दू लेखक Abdul Qavi Desnavi के 87वें जन्मदिवस पर नया डूडल बनाया है। इस Doodle में Abdul Qavi Desnavi को काम करते हुए चित्रित किया गया है। आपको बता दें कि पांच दशकों की अवधि के दौरान, Abdul Qavi Desnavi ने साहित्य, जीवनी, कविता और कथनों सहित कई उर्दू पाठों का निर्माण किया था, जिससे वे दुनियाभर में मशहूर हो गए थे।  

 

Abdul Qavi Desnavi 

Desnavi का जन्म मुस्लिम विद्वान सैयद सुलेमान नदवी के परिवार में हुआ था, वह 1990 में भोपाल के सैफिया पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज में उर्दू विभाग के प्रमुख के रूप पर सेवानिवृत्त हुए थे। आज के कई प्रसिद्ध कवि और शिक्षाविद उनके शिष्य हैं, जिनमें जावेद अख्तर और इकबाल मसूद का नाम भी आता है। Abdul Qavi Desnavi 7 जुलाई 2011 को हमसे विदा ले गए थे। 


Latest News