Google Drive में हुआ बड़ा बदलाव, अब ट्रैश फ़ोल्डर की फाइल्स को कंपनी करेगी डिलीट

  • Google Drive में हुआ बड़ा बदलाव, अब ट्रैश फ़ोल्डर की फाइल्स को कंपनी करेगी डिलीट
You Are HereGadgets
Monday, September 21, 2020-2:04 PM

गैजेट डैस्क: अगर आप गूगल ड्राइव का इस्तेमाल करते हैं तो अब कंपनी की तरफ से इसमें बड़ा बदलाव किया गया है। गूगल ड्राइव की ट्रैश (डिलीट की गईं फाइल्स) को कंपनी अब 30 दिनों तक ही सेव रखेगी और उसके बाद इन्हें डिलीट कर दिया जाएगा। 13 अक्तूबर से कंपनी ने डिलीट की गईं फाइल्स को पूरी तरह से ड्राइव से रिमूव करने का फैसला लिया है। गूगल ने ड्राइव में होने जा रहे इस अपडेट के बारे में अपने एक ब्लॉग के जरिए जानकारी दी है।

PunjabKesari

गूगल ने कहा कि '13 अक्तूबर 2020 से हम अपनी रिटेंशन पॉलिसी में बदलाव करने जा रहे हैं जिसके तहत ट्रैश फोल्डर में मौजूद कोई भी फाइल 30 दिनों के बाद अपने आप डिलीट हो जाएगी। यह पॉलिसी जीसूट के साथ-साथ जीमेल पर भी लागू होगी।'

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गूगल ड्राइव फिलहाल ट्रैश की फाइलों को भी अनंतकाल तक सेव रखती है। इस नई पॉलिसी को लेकर गूगल लोगों को जागरूक भी कर रही है। गूगल जल्द ही इस बदलाव के संबंध में एक बैनर भी यूजर्स तक पहुंचाएगी।


Edited by:Hitesh

Latest News