Google ने माना लोकेशन ऑफ पर भी यूजर पर रखी जाती है नजर

  • Google ने माना लोकेशन ऑफ पर भी यूजर पर रखी जाती है नजर
You Are HereGadgets
Tuesday, August 21, 2018-12:08 PM

जालंधर- हाल ही में एक खबर सामने अाई थी कि फोन की लोकेशन ऑफ रखने के बाद भी Google एप्स यूजर्स की लोकेशन को ट्रैक करते हैं। वहीं गूगल ने साफ कर दिया कि वह यूजर की लोकेशन को ट्रैक करना जारी रखेगा भले ही यूजर ने अपनी लोकेशन ऑफ क्यों ना कर रखी हो। अपने सपॉर्ट पेज पर गूगल ने लिखा, 'अपने फोन की लोकेशन सेटिंग को ऑफ करना, आपके फोन की फाइंड माई डिवाइस, गूगल लोकेशन सर्विसेज जैसी अन्य लोकेशन सेवाओं को प्रभावित नहीं करता है।'

PunjabKesariइसके अलावा कंपनी ने लिखा, फोन पर सर्च और मैप्स जैसी सेवाओं पर आपकी ऐक्टिविटीज़ के कारण आपकी लोकेशन का कुछ डाटा गूगल के पास सेव हो जाता है। जब आप गूगल अकाउंट की लोकेशन हिस्ट्री को ऑफ कर देते हैं तो यह उस गूगल अकाउंट से जुड़े सभी डिवाइसेज के लिए बंद हो जाती है। 

PunjabKesari
गूगल ने कहा कि अगर आप सिर्फ मैप्स एप खोलते हैं या फिर कुछ सर्च करते हैं, तब भी आपकी करंट या मौज़ूदा लोकेशन का स्नैपशॉट स्टोर हो जाता है। बता दें कि अपडेट होने से पहले की सेटिंग में गूगल ने कहा, 'लोकेशन हिस्ट्री को बंद करने पर जिस भी स्थान पर आप गए हैं उसका डाटा सेव नहीं रहता है।' 

 


Edited by:Jeevan

Latest News