Huawei Nova 3i के नए वेरियंट की बिक्री आज से, नोवा 3 अब ओपन सेल में मिलेगा

  • Huawei Nova 3i के नए वेरियंट की बिक्री आज से, नोवा 3 अब ओपन सेल में मिलेगा
You Are HereGadgets
Tuesday, August 21, 2018-12:23 PM

नई दिल्लीः Huawei Nova 3 और Nova 3i को भारत में पिछले महीने लॉन्च किया गया था। दोनों फोन्स को अमेज़ॉन इंडिया पर फ्लैश सेल के जरिए उपलब्ध कराया गया था। अब, कंपनी ने ऐलान किया है कि हुहुवावे नोवा 3 स्मार्टफोन 23 अगस्त से अमेज़ॉन इंडिया पर ओपन सेल में मिलेगा। इसके अलावा कंपनी ने नोवा 3आई के आइरिस पर्पल कलर वेरियंट को भी भारत में लॉन्च किया है और यह भी अमेज़ॉन इंडिया एक्सक्लूसिव होगा। यह वेरियंट आज यानी मंगलवार को पहली बार बिकेगा। लॉन्च के समय, हुहुवावे ने भारत में सिर्फ ब्लैक कलर वेरियंट में ही Huawei Nova 3i को लॉन्च किया था। 

PunjabKesari

Huawei Nova 3 और Nova 3i कीमत और ऑफर्स 
Huawei Nova 3 और Nova 3i की भारत में कीमत क्रमशः 34,999 रुपए और 20,999 रुपए है। दोनों फोन्स अब आइरिस पर्पल और ब्लैक कलर में मिलेंगे। नोवा 3आई के नए कलर वेरियंट की बिक्री अमेज़ॉन पर मंगलवार को दोपहर 12 बजे से फ्लैश सेल में होगी। हुहुवावे नोवा 3 को अमेज़ॉन इंडिया पर 23 अगस्त, दोपहर 1 बजे से ओपन सेल में बेचा जाएगा। अमेज़ॉन प्राइम मेंबर्स के लिए 22 अगस्त को दोपहर 12 बजे हुहुवावे नोवा 3 के लिए सेल होगी। 

PunjabKesari

बात करें ऑफर्स की तो हुहुवावे नोवा 3 के साथ 12 महीने के लिए नो कॉस्ट ईएमआई और स्क्रीन प्रोटेक्शन इंश्योरेंस जैसे ऑफर्स हैं। प्राइम मेंबर्स को रेगुलर एक्सचेंज ऑफर के अतिरिक्त 3,000 रुपए ज्यादा एक्सचेंज वेल्यू मिलेगी, जबकि नॉन-प्राइम मेंबर्स के लिए अतिरिक्त एक्सचेंज डिस्काउंट 2,000 रुपए है। अमेरिकन एक्सप्रेस कार्ड मेंबर्स 3,000 रुपए का इंस्टेंट कैशबैक पा सकते हैं और रिलायंस जियो कस्टमर्स को 1,200 रुपए का अतिरिक्त कैसबैक ऑफर भी है। एक लकी ड्रॉ का भी आयोजन कंपनी कर रही है, जिसके तहत हर 50 यूनिट्स बिकने पर एक लकी ग्राहक के अमेजॉन अकाउंट में 10,000 रुपए कैशबैक के तौर पर मिलेंगे। 

हुहुवावे नोवा 3आई यूजर्स को एचडीएफसी के जरिए भुगतान करने पर 5 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा 9 महीनों के लिए नो कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन भी है। 

PunjabKesari

हुवावे नोवा 3 स्पेसिफिकेशन्स 
हुहुवावे नोवा 3 ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड ईएमयूआई 8.2 पर चलता है। फोन में 6.3 इंच फुल एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। फोन में ऑक्टा-कोर हाईसिलिकॉन किरिन 970 प्रोसेसर है। ग्राफिक्स के लिए माली-जी72 जीपीयू और 6 जीबी रैम है। फोन में पीडीएएफ, अपर्चर एफ/1.8 के साथ 16 मेगापिक्सल प्राइमरी व अपर्चर एफ/1.8 के साथ 24 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर दिया गया है। फोन में आगे की तरफ अपर्चर एफ/2.0 के साथ 24 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर दिया गया है। स्मार्टफोन के कैमरे में एआई सीन रिकग्निशन, एआई गैलरी के साथ आता है। 

Huawei Nova 3 में 64 जीबी व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। फोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। हैंडसेट में फेस अनलॉक के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। इसके अलावा, स्मार्टफोन में 3750 एमएएच बैटरी है। इसका डाइमेंशन 157x73.7x7.3 मिलीमीटर है।

हुवावे नोवा 3आई स्पेसिफिकेशन्स 
हुवावे नोवा 3आई ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड ईएमयूआई 8.2 पर चलता है। फोन में 6.3 इंच फुल एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) एलटीपीएस पैनल है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। स्क्रीन की डेनसिटी 409 पीपीआई है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर हाईसिलिकॉन किरिन 710 प्रोसेसर है। फोन में 4 जीबी रैम के साथ128 जीबी स्टोरेज का विकल्प मिलता है। फोन की स्टोरेज को 256 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। 

कैमरे की बात करें तो हुवावे नोवा 3आई में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है जो 16 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर व 2 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर के साथ आता है। फोन में आगे की तरफ 24 मेगापिक्सल प्राइमरी व 2 मेगापिक्सल सेकंडरी सेटअप दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई, ड्यूल-बैंड वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 4.2, यूएसबी 2.0, ग्लोनास और जीपीएस/ए-जीपीएस जैसे फीचर्स हैं। फोन में एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपास, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिए गए हैं। फोन में 3340 एमएएच की बैटरी है। नोवा 3आई का डाइमेंशन 157.6x75.2x7.6 मिलीमीटर और वज़न 169 ग्राम है। 


Edited by:jyoti choudhary

Latest News