Google Drive में शामिल हुआ नया फीचर, अब सर्च करने में यूज़र्स को होगी आसानी

  • Google Drive में शामिल हुआ नया फीचर, अब सर्च करने में यूज़र्स को होगी आसानी
You Are HereGadgets
Saturday, December 12, 2020-11:26 AM

गैजेट डैस्क: गूगल ड्राइव का इस्तेमाल आमतौर पर ऑफिस में काम करने वाले या डेटा का रिकार्ड रखने वाले यूज़र्स करते हैं। इस सर्विस को और बेहतर बनाने के लिए गूगल ड्राइव मोबाइल एप्प का नया अपडेट जारी किया गया है। इसके जरिए अब यूज़र्स को गूगल ड्राइव में सर्च करने में काफी आसानी होने वाली है। उदाहरण के तौर पर यदि आपको किसी फाइल का नाम याद नहीं है तो आप अब उस फाइल के फॉर्मेट को भी सर्च कर सकेंगे। नया अपडेट एंड्रॉयड और आईओएस दोनों के लिए जारी किया गया है।

इस नए अपडेट में कंपनी ने रीसेंट फाइल्स शो करने की ऑप्शन भी दी है जोकि डेस्कटॉप से सिंक होती रहेगी। मतलब यह है कि यदि आपने डेस्कटॉप वर्जन पर भी ड्राइव में किसी फाइल को ओपन किया है तो यह फाइल आपको एप्प वर्जन में रीसेंट में दिखेगी। यह नया अपडेट गूगल ड्राइव में सर्च को आसान बनाने के लिए जारी किया गया है।

इसके अलावा इंटेलिजेंट सजेशन को भी अब गूगल ड्राइव में जोड़ दिया गया है। इसका फायदा यह रहेगा कि जब आप कुछ सर्च करने की सोचेंगे तो हालिया इस्तेमाल के आधार पर गूगल आपको कुछ सजेशन (सुझाव) देगा जिनमें से आप अपनी मर्जी के हिसाब से फाइल्स को चुन सकते हैं।

 

 


Edited by:Hitesh

Latest News