Google लाएगी स्मार्ट कपड़े, जानें इनमें क्या होगा खास

  • Google लाएगी स्मार्ट कपड़े, जानें इनमें क्या होगा खास
You Are HereGadgets
Sunday, October 28, 2018-4:19 PM

गैजेट डेस्क- टैक जायंट गूगल का नाम दुनिया में अपनी बेहतर तकनीक को लेकर जाना जाता है। वहीं जानकारी के मुताबिक गूगल स्मार्ट गार्मेंट पर काम कर रही है। गूगल को 'इंटरेक्टिव गार्मेंट' के लिए पेटेंट मिल चुका है जो यूजर को फीडबैक देता रहता है। पेटेंट के मुताबिक, गूगल के स्मार्ट कपड़ों में केवल एक पॉइंट नहीं बल्कि कई पॉइंट्स के जरिए फीडबैक दिया जाएगा जिसे यूजर फील भी नहीं कर सकता है।

PunjabKesariवाइब्रेशन सोर्स

इंटरेक्टिव गार्मेंट में एक फीडबैक मेकेनिज्म के साथ ही कुछ वाइब्रेशन सोर्स दिए जाएंगे जो यूजर को नोटिफाई कर सकेंगे। यह स्मार्ट गार्मेंट यूजर के सेंसिटिव पार्ट पर छुए जाने के बारे में भी नोटिफाई करेगा। पेटेंट में कहा गया है कि इस तकनीक का इस्तेमाल जैकेट, शर्ट और पैंट्स में किया जा सकता है। 

PunjabKesari
कंप्यूटर ट्रकर जैकेट

बता दें कि गूगल ने पिछले साल लेवाइस की मदद से 'कंप्यूटर ट्रकर जैकेट' पेश की थी। इस जैकेट में टच सेंसिटिव फीचर था जिसके जरिए यूजर म्यूजिक प्लेबैक कंट्रोल व अन्य जानकारियां हासिल कर सकते थे।


Edited by:Jeevan

Latest News