भारत में स्मार्टफोन यूजर्स की संख्या 2022 तक होगी 65 करोड़ के पार

  • भारत में स्मार्टफोन यूजर्स की संख्या 2022 तक होगी 65 करोड़ के पार
You Are HereGadgets
Sunday, October 28, 2018-5:05 PM

गैजैट डेस्क- कंस्लटिंग कंपनी EY ने ने बताया है कि भारत में 2022 तक स्मार्टफोन यूजर्स की संख्या 65 करोड़ तक पहुंच जाएगी। इस दौरान औसतन डाटा यूसेज 18GB प्रति दिन हो जाएगा। कंपनी कहा कि 2022 तक भारत गीगाबिट सोसाइटी में बदल जाएगा, जहां लोगों और बिजनेस को फास्ट ब्रॉडबैंड से बराबर का फायदा मिलेगा। वहीं 5G टेक्नोलॉजी के आने से लोगों को फास्ट डाटा स्पीड मिलेगी।

PunjabKesari
कंपनी में Emerging Markets TMT Leader प्रशांत सिंघल ने कहा कि फोर्थ इंडस्ट्रियल रिवॉल्यूशन में भारत लीड करेगा और हो सकता है कि भारत 2022 तक ट्रिलियन डॉलर डिजिटल इकनॉमी बन जाएगा और इस दौरान इससे 1 करोड़ जॉब्स के अवसर मिलेंगे।

PunjabKesariइसके अलावा इंटरनेट ऑफ थिंग्स से बड़े पैमाने पर सोशल और एनवायरमेंटल बेनिफिट होगा, जिसमें एग्रीकल्चर, ऑटोमोटिव एंड ट्रांसपोर्टेशन, हेल्थकेयर, पावर और यूटिलिटीज जैसे सेक्टर शामिल होंगे। अापको बता दें कि इससे पहले KPMG-IMC से ने बता था कि, 2022 तक भारत की डिजिटल इकनॉमी USD 1 ट्रिलियन और 2025 तक USD 1.8 ट्रिलियन तक पहुंच जाएगी। 
 


Edited by:Jeevan

Latest News