Google Maps हुआ और भी शानदार, शामिल हुआ स्पीड लिमिट फीचर

  • Google Maps हुआ और भी शानदार, शामिल हुआ स्पीड लिमिट फीचर
You Are HereGadgets
Monday, January 21, 2019-4:16 PM

गैजेट डेस्कः टेक जॉयंट गूगल अपने मैप्स एप के एंड्रॉइड और iOS यूजर्स के लिए एक नया फीचर पेश किया है। इस नए फीचर की मदद से यूजर्स को स्पीड लिमिट की जानकारी मिलेगी। जाहिर है, यह फीचर यूजर्स के लिए बहुत ही यूजफुल साबित होगा। जानकारी के लिए बता दें कि गूगल ने इस फीचर के लिए 2016 से ही टेस्टिंग शुरू कर दी थी और इसे सैन फ्रांसिस्को और रियो डि जेनेरियो में जारी किया गया था। एप्पल कार प्ले एप में हाल में ही इस फीचर को इंट्रोड्यूस किया गया था। 

PunjabKesari

क्या होगा इसमें खास
जानकारी के लिए बता दें कि डिस्प्ले एप के कॉनर्र में होगा। इसके साथ ही इसमें एक आइकॉन भी इंट्रोड्यूस किया जा रहा है जो स्पीड कैमरा के लोकेशन को दिखाएगा। यही नहीं, जब स्पीड लिमिट के एक खास लेवल पर पहुंच जाने पर ड्राइविंग करने वाले को ऑडियो नोटिफिकेशन भी मिलेगी। 

अभी कहां शुरू हुआ ये फीचर
फिलहाल, स्पीड लिमिट में आइकॉन शो करने वाला फीचर डेनमार्क, यूनाइटेड किंगडम और अमेरिका में शुरू हो चुका है, जबकि स्पीड कैमरा आइकॉन ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा. भारत, इंडोनेशिया, मेक्सिको, रूस, यूके और अमेरिका के यूजर्स के लिए रॉल आउट हो चुका है। 

PunjabKesari


Edited by:Jeevan