शानदार फीचर्स के साथ BMW X4 भारत में लांच, जानें इसकी खासियत

  • शानदार फीचर्स के साथ BMW X4 भारत में लांच, जानें इसकी खासियत
You Are HereGadgets
Monday, January 21, 2019-3:28 PM

ऑटो डेस्क- भारत में बीएमडब्लू ने अपनी लग्जरी X4 SUV को लांच कर दिया है। कंपनी ने नई BMW X4 को डीजल और पेट्रोल दोनों वेरिएंट्स में लांच किया है। जिसमें BMW X4 का डीजल वेरिएंट्स दो मॉडल- BMW X4 एक्सड्राइव20डी M स्पोर्ट एक्स, X4 एक्सड्राइव30डी M स्पोर्ट एक्स और BMW X4 एक्सड्राइव30आई M स्पोर्ट एक्स पेट्रोल वेरिएंट में पेश किया गया है। कंपनी ने कार को बिल्कुल नए CLAR प्लैटफॉर्म पर बनाया है जिससे कार का वज़न कम हुआ और इसके केबिन स्पेस में इज़ाफा हुआ है। वहीं फीचर्स के मामले में नई BMW X4 काफी एडवांस है और कई हाईटेक फीचर्स के साथ आती है। 

PunjabKesari
कीमत

BMW X4 एक्सड्राइव20डी M स्पोर्ट एक्स की एक्सशोरूम कीमत 60.60 लाख रुपए रखी गई है, वहीं BMW X4 एक्सड्राइव30डी M स्पोर्ट एक्स की एक्सशोरूम कीमत 65.90 लाख रुपए रखी गई है। इसके साथ ही कार के पेट्रोल वेरिएंट एक्सड्राइव30आई की एक्सशोरूम कीमत 63.50 लाख रुपए है। यह कार देशभर की सभी BMW डीलरशिप पर आज से उपलब्ध है।

PunjabKesariइंजन 
नई BMW X4 में 3.0-लीटर का 6-सिलेंडर डीजल इंजन लगाया गया है जो 261 बीएचपी पावर और 620 एनM पीक टॉर्क जनरेट करता है. यह कार सिर्फ 6 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। वहीं BMW X4 एक्सड्राइव20डी में 2.0-लीटर का चार-सिलेंडर डीजल इंजन दिया गया है जो 188 बीएचपी पावर और 400 एनM पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस कार को 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में 8 सेकंड का समय लगता है।

इसके अलावा एक्सड्राइव30आई में कंपनी ने 2.0-लीटर का चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया है जो 248 बीएचपी पावर और 350 एनM टॉर्क जनरेट करता है, 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ने में कार के पेट्रोल वेरिएंट को 6.3 सेकंड का समय लगता है।

PunjabKesariफीचर्स 

बीएमडब्ल्यू की इस एसयूवी में पैनारोमिक सनरूफ, इलेक्ट्रिक टेलगेट, BMW iDrive सिस्टम के साथ 10.25-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 16-स्पीकर हार्मन कार्डन साउंड सिस्टम और हेड-अप डिस्प्ले फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी की बात करें, तो इसमें 6-एयरबैग्स, स्टैबिलिटी कंट्रोल, Isofix चाइल्ड सीट माउंट्स, रियर व्यू कैमरा के साथ पार्किंग असिस्ट और पार्क डिस्टेंस कंट्रोल जैसे फीचर्स हैं। 


Edited by:Jeevan